बुनियाद बीघा गांव में शुरू हुआ कलश यात्रा और अखंड कीर्तन। // LIVE NEWS 24

संवाददाता -निरंजन कुमार, गया 
डोभी/ प्रखंड क्षेत्र के बुनियाद बीघा गांव में शुक्रवार से कलश यात्रा और 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ कलश में जल भारी के लिए मंदिर प्रांगण से पूरा गांव भ्रमण करते हुए सुरौंधा , गंगुआर , पतियौना, टिकैती, होते हुए फल्गु नदी से पंडित पप्पू बाबा द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर कलश में जल भारी की गई तथा पुनः मंदिर प्रांगण लौटकर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का पाठ शुरू किया गयासमाजसेवी,कुलदीप यादव ने बताया कि अखंड कीर्तन का आयोजन प्रत्येक वर्ष 5 जुलाई को सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है और आने वाला समय में भी किया जाता रहेगा वही गांव के वार्ड सदस्य पति रामबचन यादव इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं मौके पर अभ्यास कुमार चंद्रवंशी, नरेश सिंह, चंद्रदीप यादव ,मनोज यादव, लखन यादव, राजदेव प्रसाद ,साधु पासवान, विनय यादव, मनोज यादव, विपिन कुमार मेहता, विजय यादव ,इंद्रदेव विश्वकर्मा, विशाल कुमार, सचितानंद, सरवन, बिरेंद्र, विकाश, जीतन, पीताम्बर, शिवनाथ, छोटू, माथुर ,आदि सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे

Popular posts from this blog

बुनियादी बीघा गांव में चार दशक से बच्चों को दे रहे हैं गुरुकुल शिक्षा। // LIVE NEWS 24

गया के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभय नारायण से साइबर ठगों ने उड़ाए 4 करोड़ 40 लाख, झूठे केस का डर दिखाकर रची अनोखी साजिश। //LIVE NEWS 24