बुनियादी बीघा गांव में चार दशक से बच्चों को दे रहे हैं गुरुकुल शिक्षा। // LIVE NEWS 24



संवाददाता -निरंजन कुमार, गया 
 प्रखंड के नीमा पंचायत के बुनियाद बिघा गांव में राजेश पाठक ने शिक्षा  के क्षेत्र में एक विशेष पहचान बनाए हैं बचपन से ही इनकी अध्ययन अध्यापन से रुचि रही और पिछले 40 वर्षों  से  ग्रामीण बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं श्री राजेश पाठक ने अपने प्रयासों से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा  का अलग जगाया है ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुकुल जैसे शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत की जहां बच्चे एक साथ पारंपरिक  एवं आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इस गुरुकुल में बच्चों को न केवल अकादमीक शिक्षा दी जाती है बल्कि के नैतिकता और संस्कारों का पाठ पढ़ाया जाता है  राजेश पाठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की रोशनी फैलाना और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है उनके कार्यों से प्रभावित होकर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में उनकी सहारण की जा रही है और वह शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श बने हुए हैं

Popular posts from this blog

बुनियाद बीघा गांव में शुरू हुआ कलश यात्रा और अखंड कीर्तन। // LIVE NEWS 24

गया के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभय नारायण से साइबर ठगों ने उड़ाए 4 करोड़ 40 लाख, झूठे केस का डर दिखाकर रची अनोखी साजिश। //LIVE NEWS 24