Posts

अब नहीं चलेगी सीओ की मनमानी, बिना कारण बताए इन मामलों के आवेदन को किया अस्वीकृत तो होगी सख्त कार्रवाई। // LIVE NEWS 24

Image
    संवाददाता -निरंजन कुमार, गया  अंचल कार्यालय में काम करवाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर जमीन के म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय द्वारा लोगो को काफी परेशान किया जाता है। लेकिन अब उनकी परेशानी खत्म होने वाली है। अंचल स्तर पर ऑनलाइन सेवाओं खासकर दाखिल-खारिज से जुड़ी सेवाओं को बिना कारण बताए या जानबूझकर अस्वीकृत करने वाले अंचलाधिकारियों (सीओ) पर सख्त कार्रवाई होगी। यह निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने दिया है। दरअसल बीते बुधवार को मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने राजधानी पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान के सभागार में प्रदेश के 170 अंचलों के सीओ के साथ ऑनलाइन योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किए। इस दौरान दाखिल-खारिज के मामलों की विस्तार से समीक्षा के दौरान पाया गया कि सर्वाधिक 47.93 फीसदी अस्वीकृति के मामले सीतामढ़ी के सुप्पी अंचल में मिले। 44 फीसदी के साथ पटना का पंडारक दूसरे और 39.9 फीसदी अस्वीकृति के साथ बेगूसराय का शाम्हो अखहा कुरहा तीसरे स्थान पर है। मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल कहा कि विभाग

गया में मजदूर को 2 करोड़ का आया इनकम टैक्स का नोटिस, डर से मजदूरी का छोड़ा काम।// LIVE NEWS 24

संवाददाता -निरंजन कुमार, गया  बिहार के गया में मजदूर राजीव कुमार वर्मा ने कॉर्पोरेशन बैंक में 2 लाख रुपये जमा किए थे. आयकर विभाग ने उन पर 2 करोड़ से अधिक का टैक्स नोटिस भेज दिया  गया में मजदूर को 2 करोड़ का आया इनकम टैक्स का नोटिस, डर से मजदूरी का छोड़ा काम इनकम टैक्स के नोटिस के साथ मजदूर बिहार के गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक मजदूर को आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार गया के नई गोदाम मोहल्ले में रहने वाला राजीव कुमार वर्मा दिहाड़ी मजदूर है जो शहर के पुरानी गोदाम में मजदूरी का काम करता है. सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक आयकर विभाग के नोटिस ने उसे हैरान और परेशान कर दिया है. राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि गया के कॉरपोरेशन बैंक शाखा में पिछले 22 जनवरी 2015 को वह 2 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट करवाया था, लेकिन मैच्योरिटी के पहले ही किसी काम को लेकर डिपॉजिट का पैसा 16 अगस्त 2016 को निकाल लिया. उसके बाद वह अपना मजदूरी का काम करने लगा, लेकिन अचानक आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है.  टैक्स नोटिस में बता

बुनियादी बीघा गांव में चार दशक से बच्चों को दे रहे हैं गुरुकुल शिक्षा। // LIVE NEWS 24

Image
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया   प्रखंड के नीमा पंचायत के बुनियाद बिघा गांव में राजेश पाठक ने शिक्षा  के क्षेत्र में एक विशेष पहचान बनाए हैं बचपन से ही इनकी अध्ययन अध्यापन से रुचि रही और पिछले 40 वर्षों  से  ग्रामीण बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं श्री राजेश पाठक ने अपने प्रयासों से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा  का अलग जगाया है ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुकुल जैसे शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत की जहां बच्चे एक साथ पारंपरिक  एवं आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इस गुरुकुल में बच्चों को न केवल अकादमीक शिक्षा दी जाती है बल्कि के नैतिकता और संस्कारों का पाठ पढ़ाया जाता है  राजेश पाठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की रोशनी फैलाना और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है उनके कार्यों से प्रभावित होकर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में उनकी सहारण की जा रही है और वह शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श बने हुए हैं

रेल दुर्घटना में रेल को प्रत्यक्ष तौर पर 55 लाख रुपए की हुई क्षति, इस विभाग को प्रथम दृष्टया में ठहराया गया जिम्मेदार। // LIVE NEWS 24

Image
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया  रविवार को गया के पास हुई रेल दुर्घटना में रेलवे को प्रत्यक्ष रूप से 55 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। इस घटना की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है। जबकि इस दुर्घटना के लिए प्रथम दृष्टया में अभियंत्रण विभाग को जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दें बंधुआ पैमार स्टेशन के बीच कोयला लड़ी मालगाड़ी कई वैगन पटरी से उतर गई थी। घटना के बाद संयुक्त रूप से इसकी प्रारंभिक जांच कराई गई है। जांच में ये बात सामने आई है कि इसके लिए अभियंत्रण विभाग जिम्मेदार है। मालूम हो कि घटना के बाद राहत कार्य के लिए डीडीयू रेल मंडल के गया, दानापुर मंडल के दानापुर से तथा धनबाद मंडल के गोमो से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ राहतकर्मियों का दल घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस घटना की जांच में ट्रेन के पायलट, सहायक पॉयलट, ट्रेन के गार्ड से बयान रेल पदाधिकारियों की टीम ने कलमबद्ध किया है। कई पेन्ड्रॉल क्लिप, स्लीपर को भी क्षति पहुंची थी। चीफ लोको इंस्पेक्टर के. के. सिंह ने गति की जांच की है। संयुक्त जांच में कई विभागों के पदाधिकारी शामिल हैं।

गया के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभय नारायण से साइबर ठगों ने उड़ाए 4 करोड़ 40 लाख, झूठे केस का डर दिखाकर रची अनोखी साजिश। //LIVE NEWS 24

Image
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया  गया: बिहार आईएमए के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित हार्ट स्पेशलिस्ट, डॉ. अभय नारायण राय, एक बेहद चौंकाने वाली साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। ठगों ने उन्हें एक फर्जी क्रिमिनल केस में फंसाने की धमकी देकर पूरे 4 करोड़ 40 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। यह घटना किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं लगती, जहां एक दिन में नहीं, बल्कि पूरे छह दिनों तक, डॉ. राय का दिमाग ठगों के चंगुल में फंसा रहा। यह सब 29 जुलाई को शुरू हुआ, जब डॉ. राय के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं, और उनके नाम से एक फर्जी बैंक खाता मुंबई में खोला गया है। ठगों ने यह भी कहा कि अगर वे गिरफ्तार होने से बचना चाहते हैं, तो तुरंत अपने बैंक खाते से सारा पैसा एक दिए गए खाते में ट्रांसफर कर दें। डॉ. राय, जो अपने दिल के मरीजों के इलाज के लिए जाने जाते हैं, खुद इस स्थिति में इतना घबरा गए कि उन्होंने ठगों की बातों पर विश्वास कर लिया। नतीजतन, उन्होंने 31 जुलाई से 5 अगस्त तक विभिन्न खातों में 4 करोड़ 40

बुनियाद बीघा गांव में शुरू हुआ कलश यात्रा और अखंड कीर्तन // LIVE NEWS 24

Image
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया  डोभी/ प्रखंड क्षेत्र के बुनियाद बीघा गांव में शुक्रवार से 24 घंटे काअखंड कीर्तन शुरू हुआ श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ कलश में जल भारी के लिए मंदिर प्रांगण से पूरा गांव भ्रमण करते हुए सुरौंधा , गंगुआर , पतियौना, टिकैती, होते हुए फल्गु नदी से पंडित पप्पू बाबा द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर कलश में जल भारी की गई तथा पुनः मंदिर प्रांगण लौटकर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का पाठ शुरू किया गया समाजसेवी,कुलदीप यादव ने बताया कि अखंड कीर्तन का आयोजन प्रत्येक वर्ष 5 जुलाई को सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है और आने वाला समय में भी किया जाता रहेगा वही गांव के वार्ड सदस्य पति रामबचन यादव इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं मौके पर अभ्यास कुमार चंद्रवंशी, नरेश सिंह, चंद्रदीप यादव ,मनोज यादव, लखन यादव, राजदेव प्रसाद ,साधु पासवान, विनय यादव, मनोज यादव, विपिन कुमार मेहता, इंद्रदेव विश्वकर्मा,आदि सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे

बुनियाद बीघा गांव में शुरू हुआ कलश यात्रा और अखंड कीर्तन। // LIVE NEWS 24

Image
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया  डोभी/ प्रखंड क्षेत्र के बुनियाद बीघा गांव में शुक्रवार से कलश यात्रा और 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ कलश में जल भारी के लिए मंदिर प्रांगण से पूरा गांव भ्रमण करते हुए सुरौंधा , गंगुआर , पतियौना, टिकैती, होते हुए फल्गु नदी से पंडित पप्पू बाबा द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर कलश में जल भारी की गई तथा पुनः मंदिर प्रांगण लौटकर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का पाठ शुरू किया गया समाजसेवी,कुलदीप यादव ने बताया कि अखंड कीर्तन का आयोजन प्रत्येक वर्ष 5 जुलाई को सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है और आने वाला समय में भी किया जाता रहेगा वही गांव के वार्ड सदस्य पति रामबचन यादव इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं मौके पर अभ्यास कुमार चंद्रवंशी, नरेश सिंह, चंद्रदीप यादव ,मनोज यादव, लखन यादव, राजदेव प्रसाद ,साधु पासवान, विनय यादव, मनोज यादव, विपिन कुमार मेहता, विजय यादव ,इंद्रदेव विश्वकर्मा, विशाल कुमार, सचितानंद, सरवन, बिरेंद्र, विकाश, जीतन, पीताम्बर, शिवनाथ, छोटू, माथुर ,आदि सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे